जय महावीर के जयकारों से गूंजायमान हुआ मानसरोवर
मानसरोवर की ऐतिहासिक विशाल वाहन प्रभात फेरी
जयपुर - सकल दिगंबर जैन समाज मानसरोवर जयपुर द्वारा भगवान महावीर स्वामी के 2623 में जन्म कल्याण महोत्सव के पावन अवसर पर पूर्व दिवस पर आयोजित विशाल वाहन प्रभात फेरी निकली गई
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विनेश सोगानी ने बताया कि प्रभात फेरी का विधिवत शुभारंभ अग्रवाल फार्म मानसरोवर स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से हुआ आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर थड़ी मार्केट मीरा मार्ग स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर होते हुए हीरापथ स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं कार्यक्रम का समापन श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर पर हुआ
सैकड़ो की तादाद में स्कूटर मोटरसाइकिल पर नौजवान संपूर्ण ऊर्जा के साथ भगवान महावीर स्वामी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे मानसरोवर के सभी मंदिरों के महिला मंडल अपने पारंपरिक परिधान में ट्रैक्टरों पर भजन गाते भक्ति करते हुए जुलूस की शोभा बढ़ा रही थी
कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित एवं झंडा रोहण के माध्यम से समाज सेवी अशोक जैन श्रीमती नीतू जैन कोटलर वालों ने किया वरुण पर स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य बाबूलाल ठेकेदार श्रीमती विनीता जैन डीजे पनीर वालों को प्राप्त हुआ
वरुण पथ मंदिर पहुंचकर मुलायक भगवान महावीर के समक्ष 108 दीपों से महाआरती की गई सुप्रसिद्ध पंडित नरेंद्र जैन द्वारा भगवान महावीर के जीवन पर मंगल उद्बोधन प्रदान किया विभिन्न स्थान ऑन एवं मंदिरों के बाहर डीजे की मधुर धुन पर बज रहे जैन भजनों पर सभी भक्तगण थिरकते हुए चल रहे थे
इस अवसर पर राजस्थान जैन सभा के संयुक्त मंत्री विनोद जैन कोटखावदा राजस्थान जैन युवा महासभा के अध्यक्ष प्रदीप जैन एमपी जैन डॉक्टर राजेश काला सुनील बेनाडा पवन जैन नगीना वाले सुभाष जैन हीरापथ विनेश सोगानी राजेंद्र सेठी ज्ञानचंद बिलाला शोभाग मल जैन वीरेंद्र गदीया जम्मू सोगानी महीप जैन मुकेश कासलीवाल वरुण पथ पवन छाबड़ा रवि बाकलीवाल महिला मंडल की अध्यक्षा सुशील टोंग्या तारामणि गोधा सुशीला रावका भंवरी देवी जैन उर्मिला पाटनी सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई |
What's Your Reaction?