जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का अंतर्राष्ट्रीय मशाल अभियान

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा 25 अप्रैल को हैदराबाद में अंतर्राष्ट्रीय मशाल अभियान का आयोजन किया गया

Apr 26, 2024 - 00:17
 0  7
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का अंतर्राष्ट्रीय मशाल अभियान

हैदराबाद - जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) ने भारतीय और वैश्विक सिनेमा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने के लिए विशेष पहचान हासिल की है।

पिछले 16 वर्षों में, जिफ ने भारतीय और विश्व सिनेमा दोनों की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

अंतर्राष्ट्रीय मशाल अभियान नामक एक उद्घाटन समारोह गुरुवार, 25 अप्रैल को शाम 5 बजे प्रसाद मल्टीप्लेक्स, स्क्रीन नंबर 5, हैदराबाद में हुआ।

मशाल अभियान में रमेश प्रसाद, अस्वनी दत्त, श्रीनिवास राव, दामोदर प्रसाद, कल्याण सी, प्रसन्ना कुमार और लगभग 200 फिल्म निर्माता, निर्देशक और सितारों ने भाग लिया।

हैदराबाद के बाद मशाल अभियान जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, ईरान, दुबई और सऊदी अरब, फिनलैंड, स्वीडन, नॉर्वे, इंग्लैंड, पुर्तगाल, स्पेन, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, पोलैंड, ऑस्ट्रिया, इटली, ग्रीस, रोमानिया, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको, कोलंबिया, ब्राजील, चिली, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका आदि देशों में जाएगा।

जिफ के फाउंडर हनु रोज ने कहा कि इस मशाल अभियान का उद्देश्य विश्व सिनेमा को दुनियां भर में प्रमोट करना और विश्व सिनेमा पर एक सार्थक चर्चा करना है.

इस अवसर पर तेलुगु और भारतीय सिनेमा के साथ-साथ विश्व सिनेमा पर रोचक चर्चा का आयोजन किया गया।

प्रसाद ग्रुप के चेयरमैन रमेश प्रसाद ने कहा की जिफ का ये अभियान आज की जरुरत है उम्मीद है सिनेमा के लिए दुनियां भर में एक नई खोज साबित होगा.

फिल्म प्रोडूसर प्रसन्ना कुमार ने कहा की जिफ का ये टोर्च कैंपेन अपने आप में अद्भुत है. सिनेमा को आगे लेकर जाने का एक सबसे बड़ा माध्यम है. तेलुगु सिनेमा को टोर्च कैंपेन से जोड़कर आज जिफ और टोर्च कैंपेन ने तेलुगु सिनेमा का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)