चंग की थाप, बांसुरी की मधुर आवाज़ धमाल की मस्ती के साथ जमकर थिरके प्रवासी
लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
लक्ष्मणगढ़ । लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद जयपुर का होली स्नेह मिलन समारोह बनीपार्क स्थित धर्मार्थ संस्थान में आयोजित हुआ। इस दौरान हर्षवर्धन सैनी एंड पार्टी सुरीलों राजस्थान के एक से बढ़कर एक फागणिया गीत, बांसुरी की मधुर आवाज़ चंग की थाप व धमाल की मस्ती के साथ प्रवासी जमकर थिरके।
राजस्थानी लोकगीत, फागणिया गीत व धमाल के साथ आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र के जयपुर में रहने वाले प्रवासी बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष व बच्चे मौजूद थे। समारोह में अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आरटिया के प्रदेश अध्यक्ष व अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन राजस्थान के अध्यक्ष विष्णु भूत, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह शेखावत, राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कविया, व्यवसायी अनिल सिंघल, दामोदर चिराणिया, बजरंग लाल बजाज, दीनदयाल अग्रवाल रामप्रसाद सैनी, लक्ष्मीनारायण निराणिया परिषद अध्यक्ष यशपाल सारण मंचस्थ अतिथि थे।
परिषद की ओर से हेमंत जांगिड़, विनोद ब्यास, रविन्द्र जाखड,प्रेम तोदी, मुकेश जांगिड़, लखी प्रसाद त्रिवेदी, हरदयाल सिंह ढाका आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकार बाबूलाल सैनी, लक्ष्मीकांत टेलर, प्रदीप पारीक, लक्ष्मीकांत जाजोदिया,अरविंद जांगिड़, नटवरलाल, आशुतोष जोशी,बैजनाथ मिटावा, हेमंत शर्मा, दीपक राकसिया, मंगल राकसिया, राजकुमार मिटावा, मनोज डूण्डलोदिया जितेंद्र सैनी सहित बड़ी संख्या में प्रवासी मौजूद थे।
What's Your Reaction?