ऑपरेशन एंटीवायरस में अलवर पुलिस की कार्रवाई
कर्नाटक के कित्तूर में 10 लाख की लूट के मामले में वांछित आरोपी को पकड़ा
जयपुर/अलवर । बहतुकला थाना पुलिस की टीम ने कर्नाटक के कित्तूर थाना क्षेत्र में 10 लाख रुपए की लूट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी भगवान सहाय जांगिड़ पुत्र रतनलाल निवासी जहाडु थाना बहतीकला को डिटेन कर कर्नाटक पुलिस को सौंप दिया है। इसके विरुद्ध राजस्थान एवं कर्नाटक में कुल 27 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं आईजी रेंज के निर्देश पर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले बदमाशों के विरुद्ध जिले में ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जाकर साइबर फ्रॉड प्रभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपी भगवान सहाय जांगिड़ कर्नाटक के बेलगांव जिले के थाना कित्तूर में 10 लाख रुपए की लूट में वांछित चल रहा था।
आरोपी को पकड़ने कर्नाटक से एक टीम अलवर आई थी। इनकी सहायता के लिए एसएचओ बहतुकला धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर एएसआई पांचू राम, हेड कांस्टेबल ब्रह्मानंद, कांस्टेबल हनीफ व गजाधर की एक विशेष टीम को लगाया गया। तकनीकी सहायता से दोनों टीमों ने एक साथ दबिश देकर आरोपी भगवान सहाय को डिटेन किया। जिसे कर्नाटक से आई टीम को सौंप दिया गया है।
What's Your Reaction?