ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 5 साइबर ठग गिरफ्तार
सेक्सटॉर्शन एवं सोशल मीडिया पर विज्ञापन डाल करते थे ठगी, ठगी में प्रयुक्त 6 मोबाइल जब्त
जयपुर/अलवर । साइबर अपराध के विरुद्ध अलवर जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत थाना वैशाली नगर एवं नौगांवा पुलिस ने साइबर फ्रॉड प्रभावित दो स्थानों पर दबिश देकर 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर इनके पास से ठगी में प्रयुक्त 6 एंड्राइड मोबाइल जब्त किए हैं।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि थाना वैशाली नगर एसएचओ सीताराम सैनी मय टीम द्वारा सूर्य नगर मोड़ क्षेत्र में लोगों को जाल में फंसाने के लिए मोबाइल से तैयारी कर रहे साइबर ठगों राहुल जाटव पुत्र हरिराम (19) व सुनील जाटव पुत्र राधेश्याम (22) निवासी अलापुर थाना अकबरपुर एवं केदार जाटव पुत्र भगवत राम (28) निवासी घाट खातीवास थाना बड़ौदा मेंव अलवर को गिरफ्तार कर तीन मोबाइल जब्त किए गए।
इसी प्रकार नौगांवा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह मय टीम द्वारा पाटा गांव में दबिश देकर साइबर ठग साहिल मेव पुत्र कल्लू खान (19) एवं वसीम खान पुत्र चांद खान मेव (21) निवासी गांव जग्गू का बास पाटा थाना नौगांवा को गिरफ्तार कर तीन एंड्राइड मोबाइल जप्त किए गए।
एसपी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी शातिर साइबर ठग है। इन्होंने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी नंबर से फेक प्रोफाइल बना रखी है। आरोपी सोशल मीडिया पर वाहन बेचने व पेन-पेंसिल का ऐड देकर अनजान लोगों को अपने जाल में फँसा एवं सेक्सटॉर्शन के जरिए ब्लैकमेल कर फर्जी बैंक अकाउंट्स में पैसा ट्रांसफर करवा लेते थे।
What's Your Reaction?