आचार्य महावीर कीर्ति जी महाराज के जीवन से हमको सीख लेनी चाहिए - आचार्य सुनील सागर जी महाराज

64 रिद्धि महामंडल विधान का हुआ भव्य आयोजन

May 4, 2024 - 02:58
 0  14
आचार्य महावीर कीर्ति जी महाराज के जीवन से हमको सीख लेनी चाहिए - आचार्य सुनील सागर जी महाराज
आचार्य महावीर कीर्ति जी महाराज के जीवन से हमको सीख लेनी चाहिए - आचार्य सुनील सागर जी महाराज

अजमेर - बड़ा- धड़ा नसिया जी में प्रवचन देते हुए आचार्य सुनील सागर जी महाराज ने कहा कि हम सभी जैनियों को ऐसे महान आचार्य पर गर्व होना चाहिए जिन्होंने अपना सर्वस्व जीवन जैन संस्कृति के लिए समर्पित कर दिया आज आचार्य महावीर कीर्ति जी महाराज का" अवतरण दिवस मनाया जा रहा था आचार्य सुनील सागर जी महाराज ने कई दृष्टांतों के माध्यम से आचार्य महावीर कीर्ति जी के त्याग तपस्या समर्पण की बात कही ऐसे आचार्य का सानिध्य हमको मिला है इससे बड़ा सौभाग्य नहीं हो सकता प्रतिष्ठचार्य कुमुद चंद सोनी उर्मिला सोनी ने किया आचार्य सुनील सागर जी महाराज के पाद पक्षालन साथ ही कुमार चंद जी सोनी को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ पंडित कुमुद चंद सोनी ने भी आचार्य महावीर कीर्ति जी के विषय में अपनी बात रखी

64 रिद्धि महामंडल विधान का हुआ भव्य आयोजन

श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच की तत्वाधान में आज छोटा धड़ा नसिया जी में 64 रिद्धि महामंडल विधान का भव्य आयोजन किया गया प्रवक्ता संदीप बोहरा ने बताया कि आचार्य सुनील सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में यह विधान आयोजित किया गया जिसमें विधान को करवाने का सौभाग्य श्री प्रदीप सरस्वती पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ विधान पूजन में समस्त जैन समाज बंधुओ ने भाग लिया संगीत की ध्वनि के साथ 64 रिद्धि महामंडल विधान की पूजन हुई आचार्य सुनील सागर जी महाराज ने विधान आयोजन के दौरान कहा कि ऐसे विधान करने से जीवन में रिद्धि सिद्धि का आगमन होता है कष्ट और विपत्तियां दूर हो जाते हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)