आंवला की खेती को लेकर स्व सहायता समूह को दिया गया प्रशिक्षण
देवारण्य योजना अंतर्गत यथार्थबोध फाउंडेशन के द्वारा आगर में आंवला की खेती को लेकर स्व सहायता समूह को दिया गया प्रशिक्षण
आगर/मध्यप्रदेश - राज्य औषधीय पादप बोर्ड भोपाल के निर्देशानुसार आयुष विभाग आगर एवं यथार्थबोध फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में देवारण्य योजना अंतर्गत *एक जिला एक उत्पाद* जिसमें आंवला की खेती को लेकर यथार्थबोध फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण आगर में स्व सहायता समूह की महिलो को दिया गया प्रशिक्षण।
प्रशिक्षण में आचार्य रवि के द्वारा आंवले की वैज्ञानिक खेती, उत्पादन को बाजार उपलब्ध करवाने में विस्तृत जानकारी दी गई। हितैषी फॉर्मर एंड एग्रीकल्चर कंसल्टेंसी से जिला कॉर्निडेटर ईश्वर राठौर द्वारा उद्यानिकी विभाग व अन्य कृषि सम्बंधित योजनाओं से अवगत कराया गया। आयुष विभाग जिला अधिकारी महेश कंडारिया द्वारा आंवले के आयुर्वेद के गुण तथा उत्पादन के विषय में बताया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से उपस्थिति डॉ कुलदीप सिंह कटारे, पुष्पा लता पारछे, जाकिर अंसारी सिंह, रिजवान नागोरी
की उपस्थिति रही। प्रशिक्षण समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। उक्त जानकारी विजय पंड्या के द्वारा दी गई।
What's Your Reaction?






