अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई

लाखों रुपए कीमत की साढ़े 3 किलो से अधिक अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दो बाइक जप्त

Jun 15, 2024 - 19:44
 0  4
अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई
अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई

जयपुर/चित्तौड़गढ़, 15 जून। चितौड़गढ़ जिला विशेष शाखा एवं थाना कपासन पुलिस की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बाइक पर सवार थाना क्षेत्र के भट्टों का बामणिया निवासी तस्कर प्रकाश चंद्र पुत्र भंवर तेली व भोले शंकर पुत्र मोहनलाल कुम्हार को गिरफ्तार कर 3 किलो 650 ग्राम अफीम जप्त की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 लाख रुपए है   

  

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि डीएसबी प्रभारी लोकपाल सिंह मय टीम को सूचना मिली कि कपासन थाना क्षेत्र के भट्टों का बामणिया गांव से दो युवक कपासन की ओर अफीम लेकर आ रहे हैं। इसकी सूचना कपासन थाना पुलिस को दी गई। जिस पर थाना इंचार्ज उप निरीक्षक लादू लाल मय टीम द्वारा चौराहे पर पहुंच कर नाकाबंदी की गई।    

सूचना के अनुसार दो अलग-अलग बाइक पर आ रहे आरोपी प्रकाश चंद्र व भोले शंकर को रुकवा कर चैक किया गया तो एक के पास 2 किलो 50 ग्राम व दूसरे के पास एक किलो 600 ग्राम कुल 3 किलो 650 ग्राम अफीम मिली। इस पर अफीम एवं दोनों बाइक जब्त कर दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।     

इस कार्रवाई में डीएसबी टीम प्रभारी लोकपाल सिंह, हेड कांस्टेबल मुश्ताक खान, कांस्टेबल रोशन जाट, रमेश व राजेश की विशेष भूमिका रही।

चुरू जिले में थाना भानीपुरा पुलिस की कार्रवाई
 सीमेंट के कट्टों की आड़ में ट्रेलर से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो गिरफ्तार
 26 लाख रुपए कीमत का 1 क्विंटल 71 किलो डोडा पोस्त छिलका सहित ट्रेलर जब्त

जयपुर/चूरू । चूरू जिले की भानीपुर थाना पुलिस की टीम 14-15 जून की रात मेगा हाईवे पर नाकाबंदी में एक ट्रेलर से 26 लाख रुपए कीमत का 1 क्विंटल 71 किलो अवैध डोडा पोस्त छिलका जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार है। सीमेंट के कट्टों की आड़ में आरोपी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे।
      एसपी जय यादव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ अनिल माहेश्वरी के सुपरविजन में 14-15 जून की रात एसएचओ भानीपुरा राय सिंह मय टीम द्वारा थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)