अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई

45.420 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी नामजद

Jun 19, 2024 - 23:04
 0  1

जयपुर/चित्तौड़गढ़ । चितौड़गढ़ जिला विशेष टीम व मंगलवाड थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर दबिश देकर अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए कुल 45.420 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त कर ढाबा मालिक को नामजद किया है । 

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि मंगलवाड थाना क्षेत्र में उदयपुर - चित्तौडगढ नेशनल हाईवे पर स्थित पंजाबी ढाबा नीलकंठ होटल के पीछे भैरू लाल गुर्जर ने अवैध रूप से डोडा चूरा का भण्डारण कर रखा है। इस सूचना से मंगलवाड थाना पुलिस को अवगत कराया गया।
सूचना पर थानाधिकारी रामसिंह उपनिरीक्षक जाप्ते सहित पंजाबी ढाबा नीलकंठ होटल के पीछे पहुंचे। जहां पर पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति पीछे खेतों की तरफ भाग गया, जिसकी पुलिस टीम ने काफी तलाश की किंतु रात का समय होने से वह भागने में सफल रहा। पुलिस ने नियमानुसार ढाबे की तलाशी ली तो ढाबे में बने दो कमरों के पास हॉल के पीछे बाथरूम के पास तीन प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 45.420 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा मिला।

पुलिस ने अवैध डोडा चूरा को जब्त कर ढाबा मालिक नेगडिया निवासी भैरू लाल पुत्र उदय लाल गुर्जर को नामजद कर लिया है| 

इस कार्रवाई में डीएसटी से प्रभारी गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक, कांस्टेबल चन्द्र करण सिंह, अजय, दुर्गा राम व दिनेश एवं थाना मंगलवाड से थानाधिकारी रामसिंह, नन्द लाल सुनि, कांस्टेबल प्रदीप, शंकर कृष्ण व दिलीप सिंह का योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)