अवैध तमंचा बनाने की फैक्टी का पुलिस ने किया भंडाफोड़

दो आरोपी आए पुलिस की गिरफ्त में

May 6, 2024 - 13:39
 0  11
अवैध तमंचा बनाने की फैक्टी का पुलिस ने किया भंडाफोड़

अलीगढ़ ( एडवोकेट शिवानी जैन ) - यमुना एक्सप्रेस वे के करीब खंडहर नुमा कमरे में मोत का सामान बनाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार तमंचे और बंदूक को चुनाव में इस्तेमाल किये जाने के आर्डर के तहत बनाया जा रहा था ।

इसका सरगना मुस्तकीम शस्त्र बनाने का ऑर्डर देता था , लेकिन रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।इनके कब्जे से भारी मात्रा में तमंचा , राइफल , बंदूक के साथ ही कारतूस मिला है . वही , तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए है ।

ये घटना थाना टप्पल के यमुना एक्सप्रेसवे के करीब सिमरौठी से मरोरगड़ी जाने वाले रास्ते की है । दोनों व्यक्तियों के नाम युसूफ उर्फ नहना और साजिद है , जो टप्पल के नूरपुर इलाके में ही रहते है ।पुलिस ने यहां से तमंचा , बंदूक , राइफल के साथ अधबने तमंचे बरामद किये ।

पुलिस ने यहां एक दर्जन से ज्यादा बने हुए तमंचे पकड़े हैं । तो वहीं तमंचा बनाने के लिए लकड़ी की चाप , हथौड़ी , पाइप , रेंती , प्लिस , कुल्हाड़ी , पेचकस , रेगमाल , छैनी , लोहे की पत्ती के साथ ही भारी मात्रा में तमंचा बनाने का उपकरण बरामद किया है । युसूफ उर्फ नहना पर पहले भी आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है ।आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि मुस्तकीम उर्फ मोलम अलीगढ़ से तमंचा बनाने का सामान ले जाता है । हम जगह - जगह बदलकर अवेध तमंचों का निर्माण और पुराने तमंचों की मरम्मत मुस्तकीम उर्फ मोलम के आर्डर पर करते थे ।

मुस्तकीम चुनाव हेतु ऑर्डर में इसकी खपत करता था ।घटना को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि थाना टप्पल की पुलिस ने सराहनीय काम करते हुए शास्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है . थाने की पुलिस टीम को मुखबिर से खंडहरनुमा मकान में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन किये जाने की सूचना मिली थी ।इस सूचना पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)