अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष,महामंत्री कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
पर्यावरण संरक्षण एवं महिला उत्थान के साथ ही जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण करने का अभियान 5 जून 2024 से
जयपुर - अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिये गये निर्णयानुसार अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की साधारण सभा ;आमसभाद्ध रविवार दिनांक 26.05.2024 को सांयकाल 6.00 बजे गंगामाता का मंदिर स्टेशन रोड जयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराचन्द नाटाणी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दीनदयाल नाटाणी के नेतृत्व में साधारण सभा आयोजित की गई।
पर्यावरण सरंक्षण एवं महिला उत्थान के कार्यक्रमों के साथ ही जल सरंक्षण एवं वर्ष प्रयन्त वर्षारोपण करने का अभियान 5 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस से किया जायेगा साथ ही कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई।
साधारण सभा में देशभर में रह रहे नाटाणी परिवार के आजीवन साधारण सदस्य सम्मिलित हुए।राष्ट्रीय प्रवक्ता गोविन्द नाटाणी ने बताया कि बैठक में गत आमसभा की मीटिंग की कार्यवाही की पुष्टि के साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री दीनदयाल नाटाणी द्वारा विगत 2 वर्षो में आयोजित कार्यक्रमों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने के साथ ही कोषाध्यक्ष अंकित नाटाणी द्वारा वर्ष 2023-24 का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया
एवं अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के सरंक्षक विनय कुमार गुप्ता पूर्व अध्यक्ष रामकिशोर नाटाणी श्यामसुंदर नाटाणी के नेतृत्व में द्विवार्षिक चुनाव कराने के संबंध में दीनदयाल नाटाणी राष्ट्रीय अध्यक्षए गोविन्द नाटाणी राष्ट्रीय महामंत्री अंकित कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की साधारण आमसभा में निर्विरोध निर्वाचित करते हुये राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की मनोनित करने की शक्तियां साधारण आमसभा में प्रदान की गई।
राष्ट्रीय महामंत्री दीनदयाल नाटाणी ने बताया कि मीटिंग के पश्चात देश विदेश से आये सभी आजीवन एवं साधारण सदस्यों का सामुहिक भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया
What's Your Reaction?