संभागीय आयुक्त ने किया जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा

मुहाना मंडी, मदरामपुरा में किया निरीक्षण, स्थिति का लिया जायजा -वर्षा से विस्थापित आमजन से किया संवाद, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा - अधिकारियों को जल निकासी एवं राहत पहुंचाने के दिये निर्देश

Aug 12, 2024 - 23:46
 0  3
संभागीय आयुक्त ने किया जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा
संभागीय आयुक्त ने किया जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा

जयपुर । संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने सोमवार को जयपुर शहर के जलभराव से प्रभावित इलाकों का दौरा किया एवं मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मुहाना मंडी एवं मदरामपुरा सहित कई इलाकों में आमजन से मुलाकात की एवं उन्हें प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

संभागीय आयुक्त ने वर्षा से विस्थापित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को जलभराव के कारण जमीन में धंसे बिजली के खंभों को सीधा करवाने के निर्देश दिये। मदरामपुरा में संभागीय आयुक्त ने मकानों में आई दरारों एवं अन्य नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को नियमानुसार राहत प्रकरण बनाने के भी निर्देश दिये।

इस दौरान संभागीय आयुक्त ने जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं जयपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द जल निकासी एवं आमजन तक मदद पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।

संभागीय आयुक्त के दौरे के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती शैफाली कुशवाह, उपखण्ड अधिकारी श्री हिम्मत सिंह सहित नगर निगम एवं जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)