श्रमण संस्कृति धार्मिक शिक्षण शिविर का समापन

बच्चों को पुरस्कृत कर किया उत्साहवर्धन

May 30, 2024 - 10:53
 0  160
श्रमण संस्कृति धार्मिक शिक्षण शिविर का समापन
श्रमण संस्कृति धार्मिक शिक्षण शिविर का समापन

जयपुर - मानसरोवर स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में श्री दिगंबर महिला महासमिति संभाग मानसरोवर द्वारा श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के निर्देशन में ग्रीष्मकालीन 15 दिवसीय धार्मिक संस्कार शिविर का समापन हुआ।

 विदुषी पायल दीदी, रिया दीदी, अर्पणा ठोलिया, मीनू गोधा,अनीता लुहाड़िया, बबिता जैन, कृष्णा जैन द्वारा प्रशिक्षित बच्चों को उनके परिणाम अनुसार समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार पाने वालों में मौखिक में अर्हत जैन, लिखित में नित्यम जैन, भाग 2 में साक्षी जैन, सिद्धांत प्रवेशिका भाग 3 में लवी जैन, छहढाला (1–2ढाल ) संध्या जैन, छहढाला (3–4 ढाल) में मीनू जैन प्रथम रही ।

बबीता पाटनी ने बताया बच्चों ने इस अवसर पर धार्मिक नाटिका, भजन और नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

इससे पूर्व भगवान महावीर के चित्र का अनावरण पूरणमल अनोपड़ा व दीप प्रज्वलन सूचित सेठी दीपेश अजमेरा व इनकी टीम ने किया।

अंजू जैन ने बताया कार्यक्रम का संचालन रजनी लुहाडिया ने किया व इस अवसर पर एम पी जैन, ज्ञान बिलाला, कैलाश चंद्र सेठी, सुनील गंगवाल, अनिल पाटनी, राजेंद्र सोनी, सतीश कासलीवाल, संतोष कासलीवाल, अजीत जैन, राकेश लुहाड़िया, संतोष कासलीवाल , सुचित सेठी, दीपेश अजमेरा, राजकुमार काला, सुनील बाकलीवाल, महावीर बड़जात्या, अनिल जैन, विवेक जैन, अंजू बज, अनूप पांड्या,अनीता जैन व समाज के गणमान्य लोग उपस्थि

त थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)