रूस केप्रतिनिधिमंडल ने की मुख्य सचिव से मुलाकात

विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और आपसी सहयोग के अवसरों पर हुई चर्चा

Mar 21, 2025 - 18:32
 0  21
रूस केप्रतिनिधिमंडल ने की मुख्य सचिव से मुलाकात

जयपुर । शुक्रवार को रूस के साखा गणराज्य (याकुतिया) के उपाध्यक्ष  किम बोरिसोव के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव  सुधांश पंत से  सचिवालय में मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और आपसी सहयोग के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक का उद्देश्य दोनों क्षेत्रों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, व्यापार, उद्योग, कृषि, खनिज संपदा और पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में संबंधों को प्रगाढ़ करना था।

      मुख्य सचिव ने साखा गणराज्य के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए राजस्थान में निवेश के लिए उपयुक्त वातावरण, मजबूत बुनियादी ढांचा और निवेश को प्रोत्साहन देने वाली राज्य सरकार की नीतियों की जानकारी दी। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल सदस्यों के साथ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश का नीतिगत ढांचा निवेशकों के अनुरूप होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन, प्रचुर खनिज संपदा और तेज विकास दर के कारण राजस्थान निवेश हेतु एक आदर्श गंतव्य है। रूस के साखा गणराज्य (याकुतिया) के उपाध्यक्ष  किम बोरिसोव ने कहा कि दोनों क्षेत्रों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग एवं निवेश हेतु अभूतपूर्व संभावना है। द्विपक्षीय वार्ताओं के माध्यम से ऊर्जा, महंगे रत्नों, खनिज संपदा मेडिकल आदि क्षेत्रों में संबंधों को और प्रगाढ़ किया जाएगा।

      साखा गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल में गणराज्य के विभिन्न विभागीय अधिकारी, प्रमुख व्यापारिक और औद्योगिक प्रतिनिधि एवं विशेषज्ञ शामिल थे, जिन्होंने राजस्थान के निवेश करने की इच्छा जताई। बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग गायत्री राठौर, शासन सचिव मेडिकल शिक्षा अंबरीश कुमार, शासन सचिव उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा भानु प्रकाश एटूरु,  शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल, शासन सचिव पर्यटन रवि जैन, अतिरिक्त आयुक्त उद्योग संवर्धन ब्यूरो सौरभ स्वामी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)