राज्यपाल के अभिभाषण से होगा भारतीय युवा संसद अधिवेशन आरम्भ

राजस्थान की राजधानी में 24 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ नेपाल, भूटान के युवा भी होंगे सम्मिलित

Sep 12, 2024 - 02:16
 0  7
राज्यपाल के अभिभाषण से होगा भारतीय युवा संसद अधिवेशन आरम्भ

जयपुर - विश्व लोकतन्त्र दिवस के अवसर पर जयपुर में राजस्थान विधानसभा के संरक्षत्व में भारतीय युवा संसद के 27वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज होगा। इसकी शुरुआत राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण से होगी। 15 सितम्बर से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय भारतीय युवा संसद के राष्ट्रीय अधिवेशन में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, राजस्थान विश्वविद्यालय के साथ ही सहयोगी संस्था के रूप में नगर निगम ग्रेटर और वॉटर पार्लियामेंट जुड़ी हुई है। 

मीडिया फाउंडेशन न्यास की ओर से आयोजित इस आयोजन में भारत के विभिन्न 24 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ ही समीपवर्ती देश नेपाल, भूटान के युवा भी सम्मिलित होंगे। युवा प्रतिनिधि प्रातःकालीन सत्र में देश-दुनिया के साथ ही क्षेत्रीय, पर्यावरणीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे, साथ ही साथ अखिल भारतीय सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद में प्रतियोगी परीक्षाओं पर संवाद करेंगे।

युवा संसद विशेष सत्रों में

युवा संसद के अनेक विशेष सत्रों में वे संवैधानिक पदों पर आसीन, पत्रकार, समाजसेवी, उद्यमी, राजनैतिक प्रतिनिधियों, विभिन राज्यों के मंत्रियों से सीधे संवाद के साथ साथ प्रश्नोत्तर के द्वारा विषय को समझने का प्रयास करेंगे। आयोजन में कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष यूटी खदिर, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवनानी, झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविन्द्र महतो, नागालैंड विधानसभा के अध्यक्ष शेरिंग लॉंगकुमार, मिजोरम विधानसभा के अध्यक्ष लालबैक्जमा, असम विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. नुमाल मोमिन सहित छः विधानसभा के पदाधिकारियों के अतिथि रहेंगे।

 उड़ीसा के उपमुख्यमंत्री कनकवर्धन सिंह देव, समाजवादी नेता उत्तरप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष माताप्रसाद पाण्डेय, त्रिपुरा मोथा पार्टी के प्रमुख नेता व त्रिपुरा के वन-पर्यावरण मन्त्री अनिमेश देववर्मा, पंजाब के एनआरआई मन्त्री कुलदीप सिंह, अरुणाचल प्रदेश में युवा, खेल मामलात व विधि मन्त्री केंटो जिनि, लदाख काउंसिल के मुख्य कार्यकारी ताशी ग्याल्सन, गुजरात के पूर्व गृहमन्त्री गोवर्धन झड़पिया, मणिपुर के पूर्व शिक्षा मन्त्री थोकचोम राधेश्याम, जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवीन्द्र गुप्ता, सीपीएम सांसद कॉमरेड अमराराम, बीटीटी सांसद राजकुमार रौत, पूर्व पुलिस अधिकारी व भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता भारती घोष प्रमुख राजनैतिक वक्ता होंगे।

मीडिया जगत के भी लोग रहेंगे मीडिया जगत में दैनिक सन्मार्ग समूह के मालिक, प्रधान सम्पादक एवं तृणमूल कांग्रेस के विधायक विवेक गुप्ता, अमर उजाला के समूह सलाहकार यशवन्त व्यास, एनडीटीवी के नेशनल एडिटर मिहिर गौतम, संसद टीवी के लाइव कवरेज प्रमुख पवन शर्मा, एबीपी चैनल के पूर्व प्रमुख तथा बैनेट विश्वविद्यालय में मीडिया मैनेजमेंट विभाग के प्रोफेसर अयानजीत सेन, राजस्थान पत्रिका के सम्पादक अमित वाजपेयी, हिंदुस्थान टाइम्स के पूर्व सम्पादक महावीर राठी सम्मिलित होंगे।

 अकादमिक क्षेत्र से केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवासन वरखेड़ी, पूर्वोत्तर केन्द्रीय विश्वविद्यालय मेघालय के कुलपति प्रो. प्रभाशंकर शुक्ला, केन्द्रीय विश्वविद्यालय मिजोरम के कुलपति दिवाकर डेका, आदिवासी केन्द्रीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, राष्ट्रीय आयुर्वेद प्रतिष्ठान मानित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा, पंडित दीनदयाल शेखावटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल रॉय, उद्यमिता एवं कौशल विकास केन्द्र-राजस्थान विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. अनुराग शर्मा युवाओं से संवाद करेंगे। सामाजिक कार्यकर्ताओं में पंजाब से आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद बलबीर सींचेवाला, बुंदेलखंड से पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय, लापोड़िया से पद्मश्री लक्ष्मण सिंह जल संरक्षक, दूदू से पद्मश्री रामकिशोर डेरवाला परम्परागत छपाई, बाड़मेर से पद्मश्री अनवर खान मांगणियार लोक गायक, लोक गायिका बेगम बैतूल, जैसलमेर के बॉर्डर क्षेत्र में पानी के 500 से अधिक खड़ीन-तालाब निर्माता प्रकृति संरक्षक चतर सिंह, लोक कला संरक्षक विनोद जोशी की उपस्थिति रहेगी।

 उद्योग जगत की महत्वपूर्ण हस्ती, सुप्रसिद्ध हीरा व्यापारी तथा सांसद राज्यसभा गोविन्द भाई ढोलकिया भी एक सत्र के युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। आयोजन की स्वागताध्यक्ष सौम्या गुर्जर उद्घाटन सत्र में और कार्यकारी स्वागताध्यक्ष पुनीत कर्णावट समापन सत्र में अतिथियों के साथ ही प्रतिभागियों से संवाद करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)