मुफ्त घोषणाओं के बजाय दीर्घकालिक विकास ध्यान केंद्रित करें - चौहान

टोंक मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सौम्या झा की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक हुई।बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों के सम्बंध में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची को पारदर्शी व त्रुटिरहित बनाने को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर सभी राजनैतिक दलों के द्वारा बूथ लेबल एजेंट नियुक्त किए जाए।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान कहा कि राजनीतिक दलों को चाहिए कि वे मुफ्त घोषणाओं के बजाय दीर्घकालिक विकास और सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करें, जिससे समाज आत्मनिर्भर बन सके और आर्थिक संतुलन बना रहे ।
What's Your Reaction?






