बेटियों ने रचा इतिहास पैरालिंपिक में अवनी ने जीता गोल्ड, मोना को शूटिंग में मिला कांस्य
बेटियों ने रचा इतिहास पैरालिंपिक में अवनी ने जीता गोल्ड, मोना को शूटिंग में मिला कांस्य
जयपुर । पेरिस पैरालिंपिक में भारत ने शुक्रवार को दो पदक जीते। जयपुर की अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने आर-2 महिला 10 एम एयर राइफल एसएच-1 में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीते। फाइनल राउंड में अवनी पहले और मोना तीसरे नंबर पर रहीं।
गोल्ड पर निशाना साधने वाली अवनी ने अपना ही पैरालिंपिक रिकॉर्ड भी तोड़ा। टोक्यो पैरालिंपिक में उन्होंने 249.6 पॉइंट हासिल कर पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया था। इस बार 249.7 पॉइंट हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया। कोरिया की युनरी ली को सिल्वर मिला, उनका स्कोर 246.8 रहा।
मोना अग्रवाल ने 228.7 के स्कोर कर मेडल जीता। इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में अवनी 625.8 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर रही थीं। वहीं, मोना अग्रवाल 623.1 पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर रही थीं। क्वालिफिकेशन राउंड में अवनी लेखरा दूसरे और मोना अग्रवाल पांचवें नंबर पर रही थीं। फाइनल में 2 राउंड की शूटिंग बाकी थी, तब मोना 208.1 स्कोर के साथ टॉप पर थीं।
What's Your Reaction?