बारिश के बाद हरियाली में बाघों के दीदार

पर्यटकों के लिए खुले सरिस्का के द्वार

Oct 2, 2024 - 01:13
 0  11
बारिश के बाद हरियाली में बाघों के दीदार

अलवर -  राजस्थान का  प्रमुख पर्यटन केंद्र सरिस्का टाइगर रिजर्व पार्क के द्वार पर्यटकों के लिए मंगलवार को खुल गए पहले ही दिन बड़ी संख्या में पर्यटक सफारी का आनंद लेने और बाघों का दीदार करने के लिए पहुंचे. पहली पारी के दौरान टाइगर रिजर्व पहुंचने वाले पर्यटकों में काफी उत्साह दिखाई दिया ।

 सरिस्का पर्यटन गाइड संजय जोगो ने बताया बारिश के मौसम के बाद 1 अक्टूबर से पर्यटन सीजन की शुरुआत हुई है । पर्यटक सफारी का आंनद लेने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे पहली पारी की साइटिंग में फीमेल टाइगर एस टी १९ के दीदार को देख  पर्यटकों में काफी उत्साह नजर आया  और साथ ही प्रकृति की हरियाली का आनंद हर चहरे पे मुस्कान बिखेरे हुए अरावली पहाड़ियों की गोद में बसा सरिस्का टाइगर रिजर्व राष्ट्रीय उद्यान में  पर्यटकों के लिए  जिप्सी और टैंकर की व्यवस्था है ।

बारिश की वजह से हरियाली जंगल 
बारिश की वजह से जंगल और खूबसूरत हुआ और घना हो गया है पर्यटकों के लिए रूट बढ़ाया गया  पहला रूट सरिस्का गेट से काला कुआं, धानका, कालीघाटी,  दूसरा रूट सरिस्का गेट से भर्तृहरि धाम, करना का बास, लेक, जलेबी चौक, कुंडली होते हुए काली घाटी आती थी अब तीसरा रूप तारुडा चौकी से तैयार करवाया जा रहा है । वन्य जीव प्रेमियों से प्रशासन की अपील  जंगल में प्लास्टिक की थैलियां खाद्य सामग्री, पॉलीथिन और पानी की बोतलों को अंदर नहीं ले जाने की अपील की है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)