जोन उपायुक्तों एवं जोन OIC ने किया रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देश पर गुरूवार को सभी जोन उपायुक्त एवं जोन OIC ने रात्रिकालीन सफाई व्यवस्थाओं का अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।
उपायुक्त अशोक शर्मा ने विद्याधर नगर जोन, उपायुक्त श्याम लाल जांगिड़, ने मानसरोवर जोन, गीता कारनानी ने जगतपुरा जोन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रश्मि कांकरिया, सहित अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्राधिकार में सफाई व्यवस्था का दौरा किया। रात्रिकालीन सफाई रात्रि 09ः00 बजे से रात्रि 02ः00 बजे तक नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा की जा रही है जिसका संबंधित जोन OIC एवं उपायुक्तों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है।
निरीक्षण के दौरान सभी जोन उपायुक्तों एवं जोन OIC ने सफाई कर्मचारियों की हाजरी, ओपन कचरा डिपो की स्थिति, दुकानों के बाहर हरे व नीले रंग के डस्टबिन की स्थिति, स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत चयनित सीटीयू पॉइंट्स की मॉनिटरिंग, स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत आने वाले सभी मापदंडों की मॉनिटरिंग, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सीएनडी वेस्ट आदि का औचक निरीक्षण किया तथा कमियां पाई जाने पर तत्काल रूप से उन्हें सुधारने के निर्देश दिये गये।
What's Your Reaction?






