जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले के 3 लाख 32 हजार से ज्यादा किसानों के चेहरे पर खिली मुस्कान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम

Jun 30, 2024 - 22:34
 0  4
जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले के 3 लाख 32 हजार से ज्यादा किसानों के चेहरे पर खिली मुस्कान

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टोंक में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत प्रथम किश्त के तौर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीबीटी के माध्यम से प्रदेश के 65 लाख 30 हजार 540 पात्र किसानों के बैंक खाते में 653 करोड़ 5 लाख 40 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की। जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना समारोह का आयोजन हुआ। जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुए समारोह में सैंकड़ों लाभांवित किसानों ने शिरकत की।

जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगी। जयपुर जिले के 3 लाख 25 हजार 287 पात्र किसानों के बैंक खाते में 32 करोड़ 52 लाख 87 हजार रुपये तो वहीं, जयपुर ग्रामीण जिले के 7 हजार 664 पात्र किसानों के बैंक खाते में 76 लाख 64 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बजट घोषणा की अनुपालना में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित (8 हजार रुपये वार्षिक) होने वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा 2 हजार रुपये वार्षिक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल विभाग सहकारिता विभाग बनाया गया है।

कार्यक्रम में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) सुरेश कुमार नवल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्रीमती अल्का विश्नोई सहित सहकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)