आमजन की समस्याओं पर कार्ययोजना बना जल्द ही धरातल पर लाकर प्रदान की जायेगी राहत
महापौर ने जोन एवं मुख्यालय अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ताओं की ली बैठक
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मंगलवार को सभी जोन एवं मुख्यालय अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ताओं की बैठक लेकर सड़कों का पेचवर्क, गड्ढों को भरने, बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत करने तथा कार्ययोजना बनाकर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिये। बैठक में आयुक्त रूकमणि रियाड़, वित्तीय सलाहकार, उपायुक्त राजस्व प्रथम, अधीक्षण अभियन्ता भी मौजूद रहे।
महापौर ने बैठक में सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क, जलभराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने, सीवरेज लाइन की डिसल्टिंग करने, सीवरेज समस्या के समाधान के लिये प्लानिंग करने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
महापौर ने कहा कि आमजन को हर स्तर पर राहत प्रदान करने के लिये सभी अधिकारी समन्वय से कार्य करें। सीवरेज संबंधी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें। जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर कार्य योजना बनाई जाये जिससे कि आगामी मानसून में इस वर्ष जैसी स्थिति पैदा ना हो महापौर ने सीवरेज की डिसल्टिंग करने तथा सीवरेज की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिये कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिये।
What's Your Reaction?