आचार्य चैत्य सागर महाराज का वरुण पथ मंदिर में हुआ मंगल प्रवेश

आचार्य श्री के सान्निध्य में 5 अप्रैल को प्रातः 8 बजे 64 रिद्धि विधान एवं 6 अप्रैल को ऋषि मंडल विधान का आयोजन

Apr 5, 2024 - 00:57
 0  49
आचार्य चैत्य सागर महाराज का वरुण पथ मंदिर में हुआ मंगल प्रवेश

जयपुर - आचार्य चैत्य सागर महाराज का मानसरोवर दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ पर मंगल प्रवेश हुआ। पूज्य गुरुदेव विशाल जुलूस के साथ वरुण पथ मंदिर पहुंचे। जहां पर समाज द्वारा पूज्य गुरुदेव का पाद पक्षालन एवं आरती की गई। मंदिर में दर्शन के पश्चात सभागार भवन में धर्म सभा का आयोजन किया गया।

धर्म सभा में उपस्थित साधर्मी बंधुओं को मंगल आशीर्वाद देते हुए शाश्वत मति माताजी ने कहा कि बंधुओं वरुण पथ की समाज का प्रबल पुण्य के कारण ही पूज्य गुरुदेव का यहां मंगल प्रवेश हुआ है। आप सब सौभाग्यशाली हैं कैसे महान संत का आपको मंगल आशीर्वाद मिलेगा और आप सबके जीवन में सफलता ही सफलता प्राप्त हो ऐसी में कामना करती हूं।

इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव आचार्य चैत्य सागर जी महाराज ने कहा कि वरुण पथ समाज साधुओं की सेवा के लिए जाना जाता है। वरुण पथ समाज का सौभाग्य है कि उन्हें प्रत्येक वर्ष साधु संतों की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। मेरा समाज के प्रत्येक परिवार से निवेदन है कि यहां की कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय विधान में प्रत्येक परिवार भाग लें। जिससे आपके सौभाग्य को और अधिक गति प्राप्त होगी आचार्य श्री के सान्निध्य में 5 अप्रैल को प्रातः 8 बजे 64 रिद्धि विधान एवं 6 अप्रैल को ऋषि मंडल विधान का आयोजन किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)