200 फीट सेक्टर रोड़ पर किये गये अवैध कब्जे-अतिक्रमणों को हटाए

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन पीआरएन-साउथ में मानसरोवर मैट्रो स्टेषन से सांगानेर फ्लाई ओवर तक 200 फीट सेक्टर रोड़ पर किये गये अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को हटवाने की कार्यवाही

Jun 28, 2024 - 13:39
 0  2
200 फीट सेक्टर रोड़ पर किये गये अवैध कब्जे-अतिक्रमणों को हटाए

जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन पीआरएन-साउथ में मानसरोवर मैट्रो स्टेषन से सांगानेर फ्लाई ओवर तक 200 फीट सेक्टर रोड़ पर किये गये अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को हटवाने की कार्यवाही दिनांकः 26.06.2024 से शुरू की गई है, जिसमें से आज 27.06.2024 को रजत पथ से मंगल फार्म, न्यू सांगानेर रोड़ तक करीब 2.5 कि.मी. तक के एरिया में लगभग 230 अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को हटवाया गया।

   मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन  महेन्द्र कुमार शर्मा  के निर्देषन में उपायुक्त पी.आर.एन. (साउथ), उप नियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-08, 09, 14, पी.आर.एन. (नोर्थ) एवं पीआरएन (साउथ) के सहयोग से रजत पथ से मंगल फार्म, न्यू सांगानेर रोड़ तक रोड़ सीमा से करीब 2.5 किलोमीटर के दायरे में 160 दुकानें/मकानों, 03 मैरिज गार्डन, 40 गोदाम/व्यवसायिक प्रतिष्ठान, 12 रेस्टोरेन्ट/ढ़ाबें, 15 रिक्त बाउण्ड्रीवाल, होर्डिंग-साइन बोर्ड इत्यादि द्वारा किये गये लगभग 230 स्थाई-अस्थाई अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को जोन-पी.आर.एन.(साउथ) के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी, पोकलेण्ड मषीन व लोखण्डा गैस कटर, मजदूरों की सहायता से हटाया जाकर 200 फीट रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

उक्त कार्यवाही मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन के निर्देषन में उपायुक्त पी.आर.एन.(साउथ) समस्त उपनियंत्रक प्रवर्तन एवं प्रवर्तन अधिकारी जोन-08, 09, 14, पी.आर.एन.(नोर्थ), पी.आर.एन.(साउथ), पुलिस लाईन से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस जाप्ता, स्थानीय पुलिस थाना, मानसरोवर व मुहाना का पुलिस बल तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की जा रही है।

  उन्होंने बताया कि दिनांकः 28.06.2024 को मंगल फार्म से सांगानेर पुलिया तक 200 फीट रोड़ सीमा पर किये गये अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की जायेगी। अतः आमजन से अपील है कि प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक कार्यवाही के दौरान वैकल्पिक मार्ग से ही आवागमन करें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)