समृद्ध भविष्य के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा

'स्वावलम्बी भारत और समग्र विकास' विषय पर शैक्षिक मंथन संस्थान जयपुर द्वारा आयोजित व्याख्यान 25 मई शनिवार को

May 24, 2024 - 18:01
 0  6
समृद्ध भविष्य के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा

जयपुर । शैक्षिक मंथन संस्थान, जयपुर द्वारा 'स्वावलम्बी भारत और समग्र विकास' विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम आज शनिवार, 25 मई को राजस्थान विश्वविद्यालय के मानविकी सभागार में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण के लिए आत्मनिर्भरता के महत्व, भारत के स्वत्व का पुनरुत्थान, धारणक्षम आर्थिक विकास, सामाजिक विकास और समरसता के साथ पर्यावरणीय स्थिरता सहित अनेक बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा और भारत के स्वावलम्बी और समृद्ध भविष्य के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।

कार्यक्रम संयोजक एवं शैक्षिक मंथन संस्थान की पत्रिका शैक्षिक मंथन के संपादक प्रो. शिवशरण कौशिक ने बताया कि सायं 5 बजे से आयोजित होने वाली इस व्याख्यानमाला के मुख्य अतिथि एवं सारस्वत वक्ता यूनेस्को द्वारा संचालित महात्मा गाँधी शांति एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष एवं स्वावलम्बन अभियान के अखिल भारतीय संयोजक प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा होंगे।

राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि होंगी और अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष प्रो. जे.पी. सिंघल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री महेन्द्र कपूर का भी कार्यक्रम में सारस्वत सान्निध्य रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)