विकसित राजस्थान 2047 की संकल्पना को साकार करता हुआ सर्वजन हिताय बजट : डॉ सौम्या गुर्जर
जयपुर । विकसित राजस्थान@2047 की संकल्पना को साकार करते हुए वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया गया है। जिसमें सर्वजन हिताय आधारित समावेशी विकास का लक्ष्य रखा गया है।
आमजन की मूलभूत आवश्यकता बिजली, पानी, सड़क के विकास को दृष्टिगत रखते हुए विरासत भी विकास भी सोच के साथ धरोहर का संरक्षण सुनियोजित शहरी विकास का ध्यान रखा गया है। बजट में शिक्षा, चिकित्सा, खेल, पर्यटन, उद्योग, परिवहन, कृषि, मानव संसाधन विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व सौगातें दी गई है।
नगरीय निकायों में महिलाओं के लिये बॉयोपिंक टॉयलेट बनाने एवं कचरा संग्रहण एवं परिवहन से निस्तारण तक की व्यवस्था को प्रभावी बनाने हेतु आईटी तकनीक का उपयोग करने, ठोस कचरे के प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था किये जाने, शहरों में ड्रेनेज, जल सरंक्षण, जनसुविधा, सामुदायिक कार्य सबन्धी घोषणायें सराहनीय है। लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने तथा आत्मनिर्भरता बढ़ाने का प्रयास किया गया है। शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेन्डर्स के लिये सीएम स्वनिधि योजना की घोषणा भी स्वागत योग्य कदम है।
What's Your Reaction?