रात के समय राहगीरों से मोबाइल छीनने वाली गैंग का किया खुलासा

उदयपुर जिले में थाना हिरणमगरी पुलिस की कार्रवाई

Jun 28, 2024 - 13:29
 0  4
रात के समय राहगीरों से मोबाइल छीनने वाली गैंग का किया खुलासा

जयपुर/उदयपुर । जिले की हिरण मगरी थाना पुलिस की टीम ने राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने वाली गैंग का खुलासा कर दो शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार कर 23 महंगे मोबाइल बरामद किए हैं।      

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपी अनिल पुत्र रतनलाल आमला घाटी थाना गोवर्धन विलास एवं गोविंद पुत्र कालू लाल लाल नगरी थाना सवीना के रहने वाले हैं। इस गैंग के सदस्य रात 9:00 बजे से 11:00 के बीच पैदल चलते हुए मोबाइल पर बात कर रहे एवं मोबाइल हाथ में लेकर चल रहे व्यक्तियों को निशाना बनाते है।      

घटना के संबंध में 21 जून को मोडपूरा थाना गिंगला जिला सलूंबर निवासी धुलाराम ने रिपोर्ट दी कि आज वह अपने साथी मुकेश के साथ पैदल पैदल हंसा पैलेस की तरफ जा रहा था। पीछे से बाइक पर आए तीन लड़कों ने उनके पास बाइक रोकी और झपट्टा मार कर मोबाइल छीन कर भाग गये। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।    

रात के समय मोबाइल पर बात कर रहे राहगीरों से मोबाइल छीनने की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष दिशा निर्देश देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ दर्शन सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से आरोपी अनिल एवं गोविंद को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।       

आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे गए विभिन्न कंपनियों के 23 महंगे मोबाइल भी बरामद किए हैं। इस गिरोह के शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जारी है, जिसमें और भी मोबाइल बरामद होने की पूरी संभावना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)