राजस्थान के दो शिक्षकों को भी मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024, राष्ट्रपति ने चयनित शिक्षकों को प्रदान किए राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार

Sep 6, 2024 - 00:04
 0  8
राजस्थान के दो शिक्षकों को भी मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
राजस्थान के दो शिक्षकों को भी मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

जयपुर । राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने देश भर से चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया। शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माध्यम से चयनित 50 शिक्षकों में राजस्थान के दो शिक्षकों  बलजिंदर सिंह बरार, वाइस प्रिंसिपल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 4 जे जे, ब्लॉक पदमपुर जिला श्रीगंगानगर और हुकम चंद चौधरी, शिक्षक, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीएसएफ, बीकानेर राजस्थान का भी चयन हुआ जिन्हें आज भव्य सम्मान समारोह में राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ष 5 सितंबर को डॉ .सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर प्रदान किए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों का उद्देश्य देश में शिक्षकों के आद्बितिय योगदान को सेलिब्रेट करना और उन शिक्षकों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण के जरिए न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर किया है बल्कि अपने विद्यार्थियों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार में विजेताओं को योग्यता का प्रमाण पत्र, ₹50000 का नगद पुरस्कार और एक रजत पदक दिया जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)