राजकीय विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं की सुनिश्चितता और नामांकन वृद्धि पर जोर

पीएम श्री स्कूलों का नियमित निरीक्षण अनिवार्य

Oct 29, 2024 - 00:06
 0  8
राजकीय विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं की सुनिश्चितता और नामांकन वृद्धि पर जोर

जयपुर । जिला कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला निष्पादक समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि सभी शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्राधिकार वाले राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करावें, साथ ही विद्यालयों में सरकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन पर भी फोकस किया जाए।


उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारी पीएम श्री स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें साथ ही विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था, टॉयलेट, पुस्तकालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त रखें। उन्होंने विद्यालयों के पुस्तकालयों में रखी पुस्तकों का वितरण विद्यार्थियों में करने एवं विद्यार्थियों से पुस्तक अध्ययन एवं रखरखाव के लिए प्रेरित करने के लिए भी निर्देशित किया।


उन्होंने कहा कि ज्ञान धरा अभियान के तहत भूमि विहीन विद्यालयों को जल्द से जल्द भूखंड एवं खेल मैदान की व्यवस्था हो। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन राजकीय विद्यालयों में अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं है, उन सभी विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।


जिला कलक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि करने, जन आधार प्रमाणिकरण, आधार प्रमाणिकरण सहित अन्य आवंटित कार्यों से जुड़े लक्ष्य जल्द से जल्द हासिल करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)