नगर निगम मानसरोवर जोन टीम द्वारा कोचिंग संस्थानों एवं लाईब्रेरी का किया गया सर्वे
30 कोचिंग संस्थानों एवं 1 लाईब्रेरी को नोटिस जारी कर मांगे आवश्यक दस्तावेज
जयपुर । दिल्ली के राजेन्द्र नगर स्थित आईएएस कोचिंग सेन्टर में हुये हादसे को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम ग्रेटर द्वारा छः सदस्यीय टीम गठित की गई है। यह टीम फील्ड में रहकर कोचिंग संस्थानों का सर्वे कर रही है।
गुरूवार को भी मानसरोवर जोन उपायुक्त के निर्देश पर टीम द्वारा गोपालपुरा बाईपास स्थित कोचिंग संस्थानों का सर्वे किया। जिसके तहत टीम द्वारा 30 कोचिंग संस्थानों एवं 1 लाइब्रेरी को राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 एवं 282 के अन्तर्गत नोटिस जारी कर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिये कहा गया है
उपायुक्त मानसरोवर जोन श्रीमती सीता वर्मा ने बताया कि नोटिस में कोचिंग संस्थानों से स्वामित्व संबंधित दस्तावेज, भू-उपयोग पट्टा, भवन निर्माण स्वीकृति, फायर एनओसी, नगरीय विकास कर, पार्किग सुविधा की स्थिति मय प्लान, संस्थानों में नामांकित विद्यार्थीयों की संख्या सहित अन्य बिन्दुओं पर जानकारी मांगी गई है। नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि 2 दिवस में उक्त दस्तावेज पेश नहीं किये जाते है तो संबंधित कोचिंग संस्थान के विरूद्ध नियमानुसार सीज की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी
।
What's Your Reaction?