भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने ली मैराथन बैठकें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास के नए आयाम किए स्थापितः-डॉ. सतीश पूनिया
जयपुर । भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं हरियाणा के चुनाव प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की कमान संभाली। इस दौरान डॉ. पूनिया फरीदाबाद, महेंद्रगढ़-भिवानी, सोनीपत, सिरसा, रोहतक और हिसार में नामांकन सभाओं सहित विभिन्न जनसंपर्क कार्यक्रमों मंे शामिल हुए। वहीं आज फरीदाबाद में हरियाणा के भाजपा पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक कर आगामी रैलियों की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। मंगलवार को डॉ. सतीश पूनिया दिल्ली विश्वविद्यालय की शहीद भगत सिंह कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे।
फरीदाबाद में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि हरियाणा में भाजपा का कमल सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत से खिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने तरक्की के नए आयाम स्थापित किए है। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान रोहतक के भाजपा कार्यालय में हरियाणा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा एवं हरियाणा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया ,चुनाव समिति के संयोजक सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत ने लोकसभा क्षेत्र सोनीपत जींद में विजय संकल्प रैली में जन समूह को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इस दौरान अहलावत ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ आगामी चुनावी रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की। वहीं गनोर विधानसभा की विधायक निर्मल चौधरी के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सी आर चौधरी ने हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा भरोसा है, टीम भाजपा अपने अथक प्रयासों से हरियाणा में सभी 10 सीटां पै कमल खिलैंगे” के संकल्प को पूरा करने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभा रही है
।
What's Your Reaction?