फ़िल्म निर्माण में कहानी और पात्र की भूमिका अहम: गौरव असरी

द आइडिया, द स्टोरी एंड द फ़िल्म" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Oct 16, 2024 - 08:58
 0  7
फ़िल्म निर्माण में कहानी और पात्र की भूमिका अहम: गौरव असरी
फ़िल्म निर्माण में कहानी और पात्र की भूमिका अहम: गौरव असरी

जयपुर । आईआईएसयू थियेट्रिकल सोसाइटी और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा "द आइडिया, द स्टोरी एंड द फ़िल्म" विषय पर मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय कैम्पस स्थित आदित्य हॉल में किया गया। 

कार्यशाला में डायरेक्टर एंड फ़िल्म मेकर एफटीआईआई, पुणे ग्रेजुएट गौरव असरी और स्क्रीनराइटर विशाल सोलंकी शामिल हुए, जिन्होंने छात्राओं को सिनेमा और फ़िल्म राइटिंग की दुनिया को गहराई से समझने पर प्रकाश डाला। गौरव ने बताया कि फ़िल्म निर्माण में कहानी, पात्र और ड्रामा की भूमिका अहम होती है। एक मजबूत कहानी और मजबूत पात्र ही दर्शकों को लंबे समय तक जोड़े रख सकता है।   

कार्यशाला का उद्देश्य उन छात्राओं की मदद करना था जो सिनेमा, थिएटर और फ़िल्म राइटिंग की दुनिया में कदम रखना चाहती हैं या अपनी रचनात्मकता को नई ऊँचाइयों पर ले जाना चाहती हैं।

कार्यशाला में डिपार्टमेंट ऑफ परफॉर्मिंग ऑर्ट्स एंड थियेट्रिकल सोसाइटी हेड डॉ. अदिति खण्डेलवाल, बीए-जेएमसी हेड साक्षी आर्या और डॉ. मुदिता मेनन मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)