प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वाधीनता दिवस
मंत्री परिषद के सदस्यों, संभागीय आयुक्तों एवं जिला कलक्टर्स द्वारा किया गया झण्डा रोहण
जयपुर । प्रदेश में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालयों पर आयोजित समारोह में मंत्री परिषद के सदस्यों, संभागीय आयुक्तों एवं जिला कलक्टर्स द्वारा झण्डा रोहण के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली गई तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में राज्यपाल के अभिभाषण का वाचन भी किया गया। इस अवसर पर वीरांगनाओं के सम्मान के साथ उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों व समाजसेवी लोगों को सम्मानित भी किया गया।
जोधपुर—
संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में गुरूवार को 15 अगस्त के आयोजित मुख्य समारोह में प्रात: 9.05 बजे झण्डा रोहण किया। उन्होंने खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया व विभिन्न टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली।
मुख्य अतिथि पटेल ने स्वाधीनता दिवस पर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में पिछले आठ महीने में प्रदेश में विकास यात्रा ने नई गति पकड़ी है और कानून व्यवस्था की स्थित बेहतर बनी है।
सवाई माधोपुर—
पुलिस परेड़ मैदान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कृषि उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने राजस्थान पुलिस, एनसीसी तथा स्काउट गाईड्स की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि त्रिनेत्र गणेश की धरती पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का यह मेरा दूसरा मौका है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी जान है, हमारी शान है, हमारा गौरव है। इसके लिए भारत के वीर जवानो और स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूतियां देकर देश को आजादी दिलाई है।
चित्तौड़गढ़—
स्वतंत्रता दिवस पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में सहकारिता और नागरिक उड्डयन विभाग के राज्य मंत्री गोतम दक ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस पर्व पर उन शहीदो एवं स्वतंत्रता सेनानियो को याद करना चाहिए जिन्होंने गुलाम की बेड़ियों से देश को आजाद कराया। जिससे हम आज आजादी का सूरज देख रहे है।
कोटा—
78 वें स्वाधीनता दिवस पर गुरूवार को जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने प्रात: 9:15 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया एवं सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए 83 प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
What's Your Reaction?