पुलिस महानिदेशक साहू ने किया पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण

9 मंत्रालयिक कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

Aug 16, 2024 - 17:38
 0  3
पुलिस महानिदेशक साहू ने किया पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण

पुलिस महानिदेशक साहू ने किया पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण, 9 मंत्रालयिक कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
जयपुर। पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण कर पुलिस कर्मियों सहित समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने मंत्रालयिक वर्ग के नौ कार्मिकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
साहू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति संकल्प लेने, सदैव सतर्कता व संवेदनशीलता से कार्य करने के साथ ड्यूटी के दौरान निष्ठा, कर्तव्यपरायणता एवं सेवाभावना बनाए रखने का आव्हान किया।

9 मंत्रालयिक कार्मिक उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित

डीजीपी ने इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, झुंझुनू के प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, एटीएस, जयपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी संजय यादव, पीटीएस, बीकानेर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, उदयपुर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राव, पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोटा शहर के वरिष्ठ सहायक चंद्र प्रकाश गौतम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय उदयपुर के वरिष्ठ सहायक दिलीप सिंह राणावत, पुलिस मुख्यालय की भुगतान शाखा में कार्यरत वरिष्ठ सहायक हरिशंकर गुर्जर, पीटीएस अलवर में कार्यरत वरिष्ठ सहायक मनोज कुमार मीणा और एटीएस जयपुर के कनिष्ठ सहायक शुभकरण मीना को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में डीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल, पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विशाल बंसल, सुनील दत्त, संजीव नार्जारी, अशोक राठौड़, एमएन दिनेश, हवा सिंह घुमरिया, बीएल मीणा, बिपिन पांडे, एस सेंगाथिर, डॉ प्रशाखा माथुर एवं मालिनी अग्रवाल एवं महा निरीक्षक पुलिस सहित अन्य पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)