पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों की खोई हुई मुस्कान लोटाई

कोटा शहर में मानव तस्करी विरोधी टीम की कार्रवाई

Aug 30, 2024 - 23:14
 0  5
पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों की खोई हुई मुस्कान लोटाई

जयपुर/कोटा । कोटा में तीन दिन पहले घर से कोचिंग के लिए निकली 14 वर्षीय गुमशुदा छात्रा को शहर की मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम द्वारा कुन्हाड़ी थाना इलाके में रिद्धि सिद्धि नगर प्रथम से दस्तयाब कर लिया, जहां वह पुलिस को घूमते हुए मिली थी।
      सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि गुरुवार को जयश्री विहार थेगडा निवासी फरियादी द्वारा थाना उद्योगनगर पर रिपोर्ट दी थी कि मेरी 14 वर्षीय नाबालिग बालिका हमेशा की तरह बुधवार को घर से कोंचिग गई थी। कोंचिग से वापस घर नही आने पर उन्होंने काफी तलाश भी किया और उसका मोबाईल भी बन्द आ रहा है। रिपोर्ट पर थाना उद्योगनगर पर प्रकरण दर्ज कर नाबालिग बालिका की तलाश प्रारम्भ की गई।
      प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए नाबालिग बालिका की तलाश के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान सैल नियती शर्मा के निर्देशन व प्रभारी मानव तस्करी विरोधी यूनिट शिमला गुर्जर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा बच्ची के परिजनों आस पड़ौस के साथ साथ कोंचिग एवं स्कूल में पढने वाले स्टूडेन्ट से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। 
      तकनीकी पुलिसिंग एवं मुखबीरों से आसूचना का समावेश करते हुए नाबालिग को लगातार सम्भावित स्थानों पर तलाश किया। जिसमे पता चला कि बालिका अपने घर से निकल कर बोरखेडा होकर नयापुरा पहुंची, उसके बाद चम्बल गार्डन गई, वहां से कुन्हाड़ी की तरफ निकली। आज उक्त बालिका के कुन्हाडी स्थित रिद्धी सिद्धी नगर प्रथम क्षेत्र में होने की पुख्ता जानकारी होने पर पहुंची मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम को बालिका घूमती हुई मिल गई। जिसे थाना उद्योगनगर को सुपुर्द किया गया। 
     नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों की खोई हुई मुस्कान लौटाने वाली मानव तस्करी विरोधी टीम में प्रभारी शिमला गुर्जर, एएसआई गीता, व कांस्टेबल दिनेश (विशेष भूमिका) शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)