पुजारी को अगवा कर 30 लाख की फिरौती के मामले में अभियुक्त सहित तीन गिरफ्तार

भीलवाड़ा जिले में थाना मंगरोप पुलिस की कार्रवाई

Jun 14, 2024 - 23:26
Jun 14, 2024 - 23:49
 0  4
पुजारी को अगवा कर 30 लाख की फिरौती के मामले में अभियुक्त सहित तीन गिरफ्तार

जयपुर/भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के मंगरोप थाना क्षेत्र में सबलपुरा के पास स्थित बालाजी मंदिर के पुजारी को अगवा कर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर राजसमन्द निवासी आरोपी विरम वन योगी पुत्र लछूवन (35) एवं भीलवाडा निवासी भरत योगी पुत्र गोपाल नाथ (20) एवं कमलेश नुवाल पुत्र दिनेश (21) को गिरफ्तार किया है।    

एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि 11 जून को का खेड़ा कच्ची बस्ती थाना कोतवाली निवासी मंजू देवी लोहार द्वारा थाना मंगरोप पर रिपोर्ट दी गई कि उसके पति सबलपुरा के पास बालाजी मंदिर में पुजारी है और वहीं पर रहते हैं। बीती रात किसी ने उसके पति का उनकी कार सहित अपहरण कर लिया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। 

एसपी दुष्यंत ने बताया कि घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा व सीओ श्याम सुंदर के सुपरविजन एवं एसएचओ विवेक हरसाना के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर अपह्रत शांतिलाल लोहार उर्फ चेतन महाराज को दस्तयाब कर अभियुक्तों की पहचान की। इसके बाद इन तीनों आरोपियों को कार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)