नगर निगम ग्रेटर ने 3 स्थानों पर लगायी क्लॉथ वेडिंग मशीन

5 रूपये का सिक्का डालने पर आमजन प्राप्त कर सकेगें कपड़े का थैला

Jul 9, 2024 - 18:25
 0  31
नगर निगम ग्रेटर ने 3 स्थानों पर लगायी क्लॉथ वेडिंग मशीन

जयपुर । नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिये 3 स्थानों पर क्लॉथ वेडिंग मशीन लगाई गई है। जिसके अन्तर्गत लालकोठी सब्जी मण्डी मैन रोड़, सहकार मार्ग महेश नगर 80 फीट रोड़ नियर सुलभ काम्पलेक्स, जनता स्टोर मार्केट स्थानों पर सोलर चलित क्लॉथ वेडिंग मशीन को लगाया गया है।

 जिसमें डिजिटल पैमेंट द्वारा 5 रूपये का सिक्का डालने पर इस आटोमैटिक क्लॉथ वेटिंग मशीन द्वारा आमजन थैला निकाल सकेंगे। थैले में 5 से 7 किलो तक का सामान आ सकता है। इन थैलों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाया जाता है। यह मशीन इको फ्रेन्डली है और सोलर चलित है जिसमें 156 बैग की क्षमता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)