दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

कोटा जिले में थाना सांगोद पुलिस की कार्रवाई

Jun 28, 2024 - 13:28
 0  4
दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर/कोटा । थाना सांगोद पुलिस ने डबल मर्डर के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने चाचा-भतीजे की लकड़ियों और कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और उसे रोड पर पटक कर हादसे का रूप देना चाहा था। मामले में पुलिस इससे पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।     

ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने बताया कि 21 जून को अशोक कुमावत व उसके भतीजे रवि उर्फ अर्जुन की लाश सांगोद पुलिस को कोटा रोड पर मिली थी। परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार घटना की सुबह जमीन के विवाद में राजीनामा को लेकर प्रेमचंद कुमावत और नरोत्तम कुमावत ने उन्हें खेत पर बुलाया था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे 8-10 जनों ने लाठियां व कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों की हत्या कर दी।    

एसपी शर्मा ने बताया कि घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह व सीओ नरेंद्र नागर के सुपरविजन एवं एसएचओ सांगोद हीरालाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पूर्व में चार आरोपियों प्रेमचंद, नरोत्तम कुमावत, ग्यारसी लाल कुमावत व महेंद्र कुमावत को गिरफ्तार किया गया था।      

घटना में शेष आरोपियों की तलाश के दौरान आसूचम एवं तकनीकी सहायता से थाना पुलिस की टीम द्वारा तीन अन्य आरोपियों जसवंत कुमावत पुत्र प्रेमचंद (36), भूपेंद्र कुमावत पुत्र नरोत्तम (24) एवं मुकेश कुमावत पुत्र नरोत्तम (20) निवासी थाना सांगोद को गिरफ्तार किया है।     

गौरतलब है कि दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार है, जिनके बीच पहले से ही जमीनी विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा चल रहा है। आरोपियों ने चाचा भतीजे के साथ लक्ष्मीपुर गांव में मारपीट की और मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर एक्सीडेंट का रूप देने के लिए कोटा रोड पर लाकर फेंक दिया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)