चोरी की मोटर साईकिल खरीदने वाले सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने किया मोटर साईकिल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश
जयपुर/चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ जिले सहित प्रतापगढ़ व नीमच से चोरी गई मोटर साईकिलों की बरामदगी करने व वाहन चोरों को दबोचने में बड़ीसादड़ी थाना पुलिस को बड़ी कामयाब मिली है। चित्तौड़गढ़ में बड़ी सादड़ी पुलिस ने चोरी की मोटर साईकिल खरीदने वाले सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार व एक नाबालिग को डिटेन कर चोरी की 12 मोटर साईकिल व एक स्कूटी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 29 जुलाई को कस्बा बड़ी सादड़ी से सपना जैन नामक महिला की स्कूटी माताजी मन्दिर के पीछे अशोक वाटिका के बाहर से कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले जाने के मामले में बड़ीसादड़ी थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। इस मामले में एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व वृत्ताधिकारी बड़ीसादड़ी डॉ. कृष्णा सामरिया के सुपरविजन व एसएचओ देवेन्द्र सिह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फूटेज देखी गई।
फुटेज में स्कूटी चोरी कर ले जाते कम उम्र के नौजवान नजर आये। हुलिये के आधार पर आसूचना संकलन कर आरोपी प्रतापगढ़ जिले के एकलिंगपुरा थाना जलौदा जागिर निवासी 19 वर्षीय नारायण लाल उर्फ रामनारायण पुत्र छगन लाल मीणा को गिरफतार कर विधि से संर्घषरत बालक को डिटेन कर न्यायालय मे पेश कर अनुसंधान किया गया।
आरोपी ने चुराई गई स्कूटी कन्हैया लाल मीणा पुत्र लालूराम (19) निवासी सरवाणिया थाना छोटीसादड़ी को बेचना बताया। चोरी की स्कूटी खरीदने वाले आरोपी कन्हैयालाल मीणा को गिरफ्तार कर उसकी सूचना पर चोरी हुई स्कूटी एवं उसके दो अन्य साथियों मालीखेडा निवासी निर्मल मीणा एवं ईश्वर लाल मीणा से अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी कर लाई गई विभिन्न कम्पनियों की कुल 12 मोटर साइकिलें बरामद की गयी। प्रकरण मे अन्य आरोपी निर्मल मीणा व ईश्वर लाल मीणा की तलाश जारी है।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
पूरी कार्रवाई में थानाधिकारी बड़ीसादड़ी देवेन्द्र सिह, एएसआई प्रदीप कुमार, कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण, बहादुरसिह, नानूराम, धर्मीचन्द, रोशन लाल, कांस्टेबल बहादुरसिह, साईबर सैल तथा चित्तौड़गढ के हैड कांस्टेबल राजकुमार की विशेष भूमिका रही।
What's Your Reaction?