चुरू जिले में थाना राजगढ़ में साइबर सेल की कार्रवाई

सुरेंद्र जड़िया हत्याकांड में 5 साल से फरार ₹10000 का इनामी गिरफ्तार

Sep 10, 2024 - 00:58
 0  8
चुरू जिले में थाना राजगढ़ में साइबर सेल की कार्रवाई

जयपुर/चूरू। चुरू जिले की राजगढ़ थाना पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने सुरेंद्र जड़िया हत्याकांड में 5 साल से फरार चल रहे अभियुक्त सुरेश पूनिया पुत्र जगराम (50) निवासी राधा छोटी थाना राजगढ़ चूरू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की गिरफ्तारी पर जिला एसपी द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित है

      एसपी जय यादव ने बताया कि 9 मई 2019 की शाम करीब 7:30 बजे कस्बा राजगढ़ में जड़िया ट्रांसपोर्टर सुरेंद्र उर्फ ढिल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने गैंगस्टर संपत नेहरा सहित सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था, आरोपी सुरेश पूनिया पांच साल से मामले में फरार चल रहा था।

     एसपी यादव ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल व सीओ प्रशांत किरण के सुपरविजन एवं एसएचओ राजगढ़ पुष्पेंद्र झाझडिया के नेतृत्व में गठित की गई स्पेशल टीम एवं साइबर सेल के कांस्टेबल रमाकांत के तकनीकी सहयोग से सोमवार को आरोपी सुरेश पूनिया को ट्रेस आउट कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

        एसपी यादव ने बताया कि बालाजी ट्रांसपोर्ट व जड़िया ट्रांसपोर्ट संचालकों में व्यापारिक प्रतिस्पर्धा व द्वेषता के कारण दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा था। बालाजी ट्रांसपोर्ट संचालको द्वारा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा से व्हाट्सएप कॉल के जरिये बात कर सुरेंद्र उर्फ ढिल्लू को मारने के लिए षड्यंत्र रचा। घटना के रोज संपत नेहरा की तीन सूत्रों दिनेश डागर उर्फ फौजी पवन तोतला उर्फ पहलवान एवं नवीन झज्जर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)