चातुर्मास 2024 भगवान महावीर को समर्पित होगा - आचार्य शशांक सागर जी

24 तीर्थंकरों के 24 कलश 64 रिद्धि कलश एवं 108 चातुर्मास मंगल स्थापना

Jul 30, 2024 - 07:59
Jul 30, 2024 - 10:32
 0  56
चातुर्मास 2024 भगवान महावीर को समर्पित होगा - आचार्य शशांक सागर जी
चातुर्मास 2024 भगवान महावीर को समर्पित होगा - आचार्य शशांक सागर जी

जयपुर - श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में विराजमान परम पूज्य आचार्य गुरुवर शशांक सागर जी महाराज मुनिश्री 108 संदेश सागर जी महाराज के पावन पवन चातुर्मास की मंगल स्थापना आज वरुण पथ स्थित गायत्री भवन में आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम में की गई

समाज समिति के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि आचार्य श्री के चातुर्मास का मुख्य मंगल कलश स्थापित करने का सौभाग्य अशोक जी शकुंतला जी अंकित जी प्रियंका जी आदिश ,जेनिशा राकेश ममता चांदवाड़ को प्राप्त हुआ रत्नत्रय कलश प्राप्त करने का सौभाग्य निर्मल जी भाभी श्रीमती भंवरी देवी काला सुनील जी अनीता जी पंकज जी मीनाक्षी जी गंगवाल मानसरोवर एवं अनिल कुमार सुनील कुमार राकेश गंगवाल जनता कॉलोनी को प्राप्त हुआ इसी प्रकार पंच परमेष्ठी कलश प्राप्त करने का सौभाग्य हिमांशु जैन दुर्गापुरा , सुरेंद्र माया जैन प्रेम नगर, विनय स्नेह लता सोगानी मंगल विहार, मधु चांदवाड श्याम नगर, धीरज पाटनी झोटवाड़ा को प्राप्त हुआ

प्रचार संयोजक विनेश सोगानी ने बताया कि मंगल कलश की श्रृंखला में 24 तीर्थंकरों के 24 कलश 64 रिद्धि कलश एवं 108 कलश को विराजमान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को मंगल आशीर्वाद देते हुए परम पूज्य आचार्य श्री ने कहा कि प्रदेश भर से आए मेरे सभी भक्तों को भगवान महावीर की पावन धरा पर बहुत-बहुत मंगल आशीर्वाद मेरा यह चातुर्मास भगवान महावीर के सिद्धांतों और उनके विचारों को आत्मसात करने के लिए जाना जाएगा इस चातुर्मास में जिस किसी परिवार ने मंगल कलश की स्थापना की है भगवान महावीर उन सभी भक्तों का कल्याण करेंगे

समाज समिति के मंत्री ज्ञान बिलाला ने बताया कि कलश स्थापना से पूर्व श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में सुरेंद्र जी माया जी आयुष लीना भाविका वैदेही जैन परिवार द्वारा झंडारोहण कर शुभारंभ किया गया इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल गायत्री भवन में भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य ओमप्रकाश जी रेखा जी विनय ओनल मनीत जैन बडजात्या परिवार को प्राप्त हुआ है परम पूज्य गुरुदेव का पाद पक्षालन करने का सौभाग्य मानक चंद कांता देवी मुकेश अनीता नितिन गरिमा बडजात्या परिवार लालसोट वालों को प्राप्त हुआ पूज्य गुरुदेव को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य विजय कुमार जी आशा जी विराट मीनू गुमान दीवान परिवार को प्राप्त हुआ भगवान महावीर के चित्र अनावरण करने का सौभाग्य संजय जी शीला जी शक्ति अपूर्व नेहा विपिन एवं समस्त काला परिवार को प्राप्त हुआ है

चातुर्मास के अंतर्गत लॉटरी के माध्यम से आवंटित भाग्योदय कलश के कूपन का विमोचन राजस्थान जैन सभा के महामंत्री मनीष वेद राजस्थान जैन युवा महासभा के महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा द्वारा किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के माध्यम से मानसरोवर महिला मंडल एवं विद्यासागर आगम पाठशाला द्वारा प्रस्तुत नृत्य तथा मशहूर भजन गायक वीरेश जैन टीटी द्वारा प्रस्तुत भजन से हुआ

कोषाध्यक्ष कैलाश सेठी ने बताया कि ऐतिहासिक चातुर्मास स्थापना समारोह में श्री महावीर दिगंबर जैन शिक्षा परिषद के उमराव मल संघी महेश काला सुनील बक्शी राजस्थान जैन युवा महासभा के अध्यक्ष प्रदीप जैन राजस्थान जैन सभा के महामंत्री मनीष बेद युवा महासभा के महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा मधुबन जैन मंदिर के अध्यक्ष अक्षय रीना जैन मोदी, सुधीर गंगवाल जनता कॉलोनी सुभाष बज राकेश गोधा राजा बाबू जैन फागी के अतिरिक्त कोटा निवाई मालपुरा टोंक चाकसू माधोराजपुरा पदमपुरा झोटवाड़ा विद्याधर नगर झालावाड़ अजमेर से आए गुरुदेव के सभी भक्तों का तिलक एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया सम्मान एमपी जैन राजेंद्र सोनी ज्ञान बिल्ला कैलाश सेठी विनेश सोगानी मुकेश कासलीवाल वीरेश जैन टीटी राकेश चांदवाड अनील जेन सोडा अनिल दीवान अरविंद गंगवाल ताराचंद वैद सुरेश जैन बांदीकुई संतोष कासलीवाल सतीश कांसलीवाल गिरिश जैन विमल बाकलीवाल पदमचंद जैन भरतपुर अजीत जैन बैंक ऑफ़ बी ओ बी कमल गोदीका निर्मल शाह मानसरोवर महिला मंडल के अध्यक्ष सुशीला टोंगिया हिमानी जैन द्वारा किया गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)