घर में घुसकर रंजिशवश फायरिंग मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

कोटा शहर में थाना मकबरा पुलिस की कार्रवाई, दो नाबालिग निरुद्ध, फायरिंग में पालतू डॉग की हो गई थी मौत

Sep 29, 2024 - 13:49
 0  5
घर में घुसकर रंजिशवश फायरिंग मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

जयपुर/कोटा, कोटा शहर के मकबरा थाना इलाके में 25 सितंबर की रात घर में घुसकर फायरिंग करने के मामले में थाना पुलिस ने थाना कैथूनीपोल के हिस्ट्रीशीटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर दो नाबालिगों को बापर्दा निरुद्ध किया है। पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें एक पालतू डॉग की मौत हो गई थी।

      एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस ने मामले में थाना कैथूनीपोल के हिस्ट्रीशीटर संदीप सोलंकी पुत्र दशरथ सिंह (35) निवासी मोखापाड़ा, विकास आर्य पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी (28), निखिल आर्य पुत्र राकेश (30) निवासी ब्रजराजपुरा थाना मकबरा एवं गगन (बापर्दा) को गिरफ्तार किया है। संदीप सोलंकी के विरुद्ध थाना कैथूनी पोल में 12 एवं गगन के विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास आर्म्स एक्ट सहित 6 प्रकरण दर्ज है।

      एसपी दुहन ने बताया कि 26 सितंबर को चौथ माता गली मकबरा निवासी जितेंद्र सिंह द्वारा रिपोर्ट दी गई कि कल रात 10:30 बजे उनके घर राहुल, मोनू निखिल उसके भतीजे कृष्णा सिंह से मिलने आये थे। कुछ ही देर में संदीप सोलंकी हाथ में पिस्टल लेकर घर के अंदर आया। जिसने जान से मारने की नीयत से कृष्णा पर गोलियां चलाई। बीच में फालतू डॉग रॉक्सी के जाने से गोली उसके लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। फायरिंग की आवाज से गली में शोर होने पर आरोपी वहां से भाग गये।

       रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी सीओ गरिमा जिंदल के सुपरविजन एवं एसएचओ वासुदेव सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से फरार चल रहे आरोपी संदीप सोलंकी, विकास आर्य, निखिल आर्य गगन को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को निरुद्ध कर लिया गया है।

रंजिश के चलते किया था जानलेवा हमला

थाना कैथूनीपोल इलाके में 6 सितंबर को कृष्णा और आरोपी संदीप सोलंकी के भांजे तुषार के बीच में झगड़ा हुआ था। इस रंजिश के चलते संदीप सोलंकी ने पहले निखिल अन्य को घर भेजकर मालूम किया कि कृष्णा घर पर है या नहीं। कृष्णा के घर होने पर आरोपी संदीप और उसके साथी पिस्टल, चाकू आदि लेकर उनके घर में गये और फायरिंग की। जिसमें गोली लगने से पालतू डॉग की मौत हो गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)