गौवंश तस्करी मे 19 साल से फरार 02 अंतरर्राज्यीय तस्कर मंदसौर से गिरफ्तार

कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चार आरोपी किये गिरफ्तार

Oct 29, 2024 - 00:37
 0  3
गौवंश तस्करी मे 19 साल से फरार 02 अंतरर्राज्यीय तस्कर मंदसौर से गिरफ्तार

जयपुर/चित्तौड़गढ़, । चित्तौड़गढ़ जिले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने फरार व वांछित अपराधियों की धरपकड़ में प्रभावी कार्रवाई करते हुए अलग अलग चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौवंश तस्करी मे 19 साल से फरार 02 अंतरर्राज्यीय तस्कर मंदसौर से व पोक्सो एक्ट के मामले मे 08 साल से फरार आरोपी निम्बाहेड़ा तथा चोरी के मामले एक साल से फरार आरोपी बड़ौलीघाटा से गिरफ्तार किया है।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों, स्थाई वारण्टीयों, गिरफ्तारी वारण्टीयों की धरपकड के लिये एक विशेष अभियान चलाया जा रहा। अभियान की सफलता के लिए एएसपी सरिता सिंह, सीओ निम्बाहेड़ा बद्रीप्रसाद राव व एसएचओ रामसुमेर के नेतृत्व मे कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने से एएसआई सूरज कुमार, कांस्टेबल सुमित, देवेन्द्र, ज्ञानप्रकाश व वीरेन्द्र की टीम का गठन किया गया। 

पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर गौवंश तस्करी मे लिप्त 19 साल से फरार मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के मुल्तानपुरा थाना वाईडी नगर निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद अली उर्फ हनीफ पुत्र ईस्माईल खान व 38 वर्षीय लियाकत पुत्र सब्बीर को मंदसौर के मुल्तानपुरा से गिरफ्तार किया गया। वहीं पोक्सो एक्ट के मामले मे 08 साल से फरार आरोपी वसुंधरा विहार कॉलोनी निम्बाहेड़ा निवासी सुनिल कुमार पुत्र कन्हैयालाल नायक को निम्बाहेड़ा से एवं चोरी के मामले में एक साल से फरार आरोपी कोतवाली निम्बाहेड़ा के बडोलीघाटा निवासी 48 वर्षीय गेहरी लाल पुत्र चतुर्भुज गायरी को गिरफ्तार किया हैं। गोवंश तस्करी के दो आरोपियों को पकड़ने में मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्र और उनकी टीम का योगदान भी रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)