उच्च शिक्षा का प्रांतीय अधिवेशन 21 जून को जयपुर में होगा आयोजित

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (राजस्थान) उच्च शिक्षा का प्रांतीय अधिवेशन 21 जून को जयपुर में होगा आयोजित

Jun 8, 2024 - 16:29
 0  2

जयपुर । अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (राजस्थान) उच्च शिक्षा का प्रांतीय अधिवेशन दीप स्मृति ऑडिटोरियम, मानसरोवर, जयपुर में 21 जून, 2024 को आयोजित होगा। महासंघ के अध्यक्ष प्रोफेसर दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि इस अधिवेशन में प्रदेश के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के लगभग 2500 शिक्षक भाग लेंगे।

इस एक दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ संगठन के संस्थापक महामंत्री प्रोफेसर सत्यदेव देराश्री की स्मृति में व्याख्यान के साथ होगा, दूसरे सत्र में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा और तीसरा शिक्षकों की समस्याओं पर केंद्रित खुला सत्र होगा। अंतिम और चौथा सत्र समारोप समारोह के रूप में आयोजित होगा।

इन सभी सत्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की क्रियान्विति, कौशल विकास, बहुविषयक पाठ्यक्रम के साथ शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार-विनिमय होगा तथा इसका प्रतिवेदन राज्य सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा।\

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)