आयुक्त रूकमणि रियाड ने आमजन से की अपील जलभराव वाले क्षेत्रों में ना जाये
भारी बारिश के बीच नगर निगम ग्रेटर की टीम उतरी फील्ड पर आयुक्त रूकमणि रियाड ने संभाली कमान
जयपुर । जयपुर में हो रही भारी बारिश के बीच नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने सोमवार को नगर निगम ग्रेटर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर अधिकारियों को आमजन को तुरन्त राहत देने के निर्देश दिये। आयुक्त ने जलभराव वाले स्थानों पर स्वयं खड़े होकर जल निकासी करवाई इसके साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फील्ड में रहने के भी निर्देश दिये।
सोमवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय एवं जोन की टीमें फील्ड में रही और बारिश से उपजे हालातों का जायजा लेने के साथ ही समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।
आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने एसएमएस स्टेडियम, करतारपुरा नाला, जेपी अंडरपास, बीटू बाईपास, मानसरोवर जोन, सांगानेर जोन, मालवीय नगर जोन सहित विभिन्न स्थानों का दौरा किया और जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने जल भराव वाले क्षेत्र सहित जोनों का दौरा किया। उन्होंने आमजन की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
आयुक्त ने बताया कि भारी बारिश से आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए नगर निगम की टीम सुबह से ही फील्ड में रही और समस्याओं का निस्तारण किया। आयुक्त ने बताया कि सोमवार को हुई भारी बारिश के दौरान मानसरोवर फ्लड कन्ट्रोल रूम पर 82 शिकायतें मंडपंप एवं मिट्टी के कट्टों से संबंधित प्राप्त हुई है। जिसमें से 69 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। इसके साथ ही मालवीय नगर फ्लड कन्ट्रोल रूम पर 46 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 36 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इसी के अतिरिक्त वीकेआई फ्लड कन्ट्रोल रूम पर 60 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 29 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया है।
What's Your Reaction?