2.5 कि.मी. तक रोड़ सीमा में किये गये अवैध अतिक्रमणों हटाए

हीरा पथ बी 2 बाईपास न्यू सांगानेर रोड़ से वन्देमातरम् मार्ग तक प्रस्तावित 100 फीट सेक्टर रोड़ को अतिक्रमण मुक्त कराया

Jun 20, 2024 - 17:21
 0  2
2.5 कि.मी. तक रोड़ सीमा में किये गये अवैध अतिक्रमणों हटाए

जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-पीआरएन साउथ में हीरा पथ बी-2 बाईपास, न्यू सांगानेर रोड़ से वन्देमातरम् मार्ग तक प्रस्तावित 100 फीट सेक्टर रोड़ पर माननीय उच्च न्यायालय डीबी सिविल रिट पीटीषन संख्या 11818/2023 में निर्णय की पालना में करीब 2.5 कि.मी. तक रोड़ सीमा में किये गये अवैध कब्जा-अतिक्रमणों को हटाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देषन में उपायुक्त पी.आर.एन.(साउथ), समस्त उपनियंत्रक प्रवर्तन एवं प्रवर्तन अधिकारी जोन-01, 08, 14 और पृथ्वीराज नगर साउथ के सहयोग से वन्देमातरम् चौराहा से हीरापथ बी-2 बाईपास, न्यू सांगानेर रोड़ के दोनांे तरफ दिनांकः 18.06.2024 से लगातार रोड़ सीमा से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही जारी रखते हुये आज तीसरे दिन भी करीब 700 मीटर तक रोड़ सीमा में लगभग 70 मकान-दुकानों के किये गये अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को जेसीबी मषीन, पोकलेण्ड मषीन व लोखण्डा गैस कटर की सहायता से हटाया गया। कुल 251 में से लगभग 225 कब्जे-अतिक्रमण को दिनांकः 18.06.2024 से आज दिनांकः 20.06.2024 तक हटाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। 

उक्त कार्यवाही मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन के निर्देषन में उपायुक्त पी.आर.एन.(साउथ) समस्त उपनियंत्रक प्रवर्तन एवं प्रवर्तन अधिकारी जोन-01, 08, 14, पी.आर.एन.(साउथ), स्थानीय पुलिस थाने का पुलिस जाब्ता, पुलिस लाईन का अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाब्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)