अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा परिंडा वितरण
परिन्दों खिल भारतीय क्षत्रिय महारा ओरी चिरैय अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा पक्षियों को पानी पिलाने के लिए पात्रों का किया गया वितरण
अलीगढ़ ( एडवोकेट शिवानी जैन ) - सुरेंद्रनगर स्थित महाराणा प्रताप पार्क में पर्यावरण की प्रति लोगों को जागरूक करने एवं इस बढ़ती हुई गर्मी में परिंदों को पानी पिलाने के लिए मिट्टी के बर्तनों का वितरण अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ द्वारा किया गया ।
प्रदेश प्रभारी डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि हम सनातनियों में प्राचीन समय से परंपरा रही है की सुबह में गऊ माता और कुत्ते के लिए रोटी निकाली जाती रही है उसी तरह हमे अपने घर की छत पर मिट्टी के वर्तन में पानी तथा कुछ अनाज के दाने जरूर रखना चाहिए । पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरूक करने और बचाने की बात हो सनातनियों ने इसे मुख्य प्राथमिकता दी है ।
सभी से आवाहन किया कि 14 मई गंगा सप्तमी दिन मंगलवार को अचल सवोवर पर सुबह 6:30 से शोभायात्रा निकली जाएगी जिसमे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने में सहयोग करने अनुरोध किया ।
इस अवसर पर हसायन ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र पाल सिंह उर्फ पीलू भईया पप्पू प्रधान जी , सुनील जादौन संदीप चौहान उपेन्द्र सिंह , हरीश प्रताप सिंह , विपिन राघव काका ठाकुर शीलू ठाकुर रेखासिंह योग स्नेहलता चौहान रेखा जादौन सुमन चंदेल जलज सिंह मोना ठाकुर नीता स्नेहलता जादौन डॉ गजराज सिंह , वेदप्रकाश गुड्डु सिंह महेश चंद्र शर्मा , टी पी उपाध्याय , के पी सिंह , राजेंद्र पाल सिंह फौजी , सत्यवीर सिंह , यतेंद्र पाल सिंह अनमोल सिंह , यटनराज सिंह , सचिन जादौन , सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?